UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus 2024

UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus 2024 : नर्सिंग ऑफिसर पदों पर बंपर भर्ती

UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सिलेबस 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती का सिलेबस और पैटर्न जारी करता है। सभी उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा रणनीति तैयार करने से पहले परीक्षा का नवीनतम पाठ्यक्रम और परीक्षा आवश्यकताओं से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए। UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा पाठ्यक्रम में Fundamental Of Nursing , Medical Surgical Nursing , Nursing Research , Paediatric Nursing विषय आदि सहित नर्सिंग से संबंधित सभी विषयों को व्यापक रूप से शामिल किया गया है। Official Syllabus के अलावा, उम्मीदवारों को Type of Questions , Exam Duration , Question Marks और Negative Marks को समझने के लिए UPSC ESIC नर्सिंग अधिकारी परीक्षा पैटर्न की जांच करनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें नवीनतम आवश्यकताओं के आधार पर अपनी रणनीति को बनाने के लिए सही पुस्तकों का चयन भी करना चाहिए।

UPSC ESIC Nursing Officer 2024 :-

बोर्ड का नाम UnionPublicServiceCommission
पद का नाम Nursing Officer
पदों की संख्या 1930
आवदेन शुरु दिनांक 07 मार्च 2024
आवदेन अंतिम दिनांक 27 मार्च 2024
आयु सीमा 18 – 32 वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइट क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाऊनलोड करें

UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus Details :-

संघ लोक सेवा आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर के लिए 1930 रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की गई है इस भर्ती के अलावा Bihar CHO के 4500 रिक्त पदों की भर्ती निकाली गई है जिसकी संपूर्ण जानकारी आप अगले आर्टिकल में देख सकते है जिसकी लिंक नीचे दी हुई है :-

Also Read :- Bihar CHO Vacancy 4500 Post

Subjects Name in English :-

  • ● Nursing Foundation
  • ● Medical Surgical Nursing (including Pathology and Pharmacology)
  • ● Nursing Education (including e-technology)
  • ● Paediatric Nursing
  • ● Mental Health Nursing
  • ● Nursing Management
  • ● Nursing Research and Statistics
  • ● Obstetrics and Gynaecological Nursing
  • ● Community Health Nursing
  • ● Anatomy
  • ● Physiology
  • ● Psychology
  • ● Sociology
  • ● Nutrition and Dietetics
  • ● Microbiology
  • ● Biochemistry

Subjects Name in Hindi :-

  • ● नर्सिंग फाउंडेशन
  • ● मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग (पैथोलॉजी और फार्माकोलॉजी सहित)
  • ● नर्सिंग शिक्षा (ई-प्रौद्योगिकी सहित)
  • ● बाल चिकित्सा नर्सिंग
  • ● मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • ● नर्सिंग प्रबंधन
  • ● नर्सिंग अनुसंधान और सांख्यिकी
  • ● प्रसूति एवं स्त्री रोग संबंधी नर्सिंग
  • ● सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • ● शरीर रचना विज्ञान
  • ● फिजियोलॉजी
  • ● मनोविज्ञान
  • ● समाजशास्त्र
  • ● पोषण एवं आहार विज्ञान
  • ● सूक्ष्म जीव विज्ञान
  • ● जैव रसायन।

UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus PDF Download :-

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर सिलेबस 2024 पीडीएफ परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों को जानने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक से यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग अधिकारी पाठ्यक्रम 2024 पीडीएफ डाउनलोड करना चाहिए। विषयवार यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग अधिकारी परीक्षा पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए नीचे सीधा लिंक प्राप्त करें:

UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus PDF Download Link डाउनलोड करें

UPSC ESIC Nursing Officer 2024 Exam Pattern :-

UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा पैटर्न 2024 परीक्षा के लिए लागू Exam Pattern, Wheightage और Marks के बारे में बहुमूल्य विवरण प्रदान करता है।

  • लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसके उत्तर बहुविकल्पीय होंगे।
  • परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा ।
  • परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी।सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे |
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएँगे। यदि किसी प्रश्न के लिए कोई उत्तर अंकित नहीं है, तो उस प्रश्न के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

UPSC ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 Salary Details :-

UPSC ESIC भर्ती के अंर्तगत Nursing Officer के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा |

UPSC ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 Form Apply Date :-

UPSC ESIC Nursing Officer Vacancy 2024 में आवदेन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा |

आवदेन करने के लिए शुरु दिनांक :- 07 मार्च 2024

आवेदन करने की अंतिम दिनांक :- 27 मार्च 2024

UPSC ESIC Nursing Officer Exam Paper Pattern 2024 :-

Subjects No. Of QuestionsMarks Per Question
All Nursing Subjects 100
Total 100300

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA

Telegram ChannelJoin Now
YouTube Channel Subscribe Now
WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now

UPSC ESIC Nursing Officer Admit Card कब तक आएंगे ?

UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment 2024 का एग्जाम 07 जुलाई 2024 को देश के सभी राज्यों में अलग- अलग जगह परीक्षा केंद्र पर आयोजित किया जाएगा इसका Admit Card 28 जून से 3 जुलाई के बीच UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए जाएंगे |

UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus कैसे डाउनलोड करें ?

UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus आप Latestsarijob.in की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है |

UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus में कौन कौन से विषय के प्रश्न आएंगे ?

UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus में शत प्रतिशत नर्सिंग के विषय ही रहेंगे इस बार Non-Nursing विषय को नही रखा गया है |

UPSC ESIC Nursing Officer Exam में नेगेटिव मार्क्स कितना रहेगा ?

UPSC ESIC Nursing Officer Exam में नेगेटिव मार्क्स प्रति गलत प्रश्न का 1/3 मार्क्स काटा जाएगा

Leave a Comment

Shares